Showing posts with label नमो. Show all posts
Showing posts with label नमो. Show all posts

Thursday, April 3, 2014

भारत , भारतीय और भारतीयता के कट्टर समर्थक सनातनी हिंदुओं के सिरमौर नमो अर्थात नरेंद्र मोदी अशोक "प्रवृद्ध"



भारत , भारतीय और भारतीयता के कट्टर समर्थक सनातनी हिंदुओं के सिरमौर नमो अर्थात नरेंद्र मोदी 
अशोक "प्रवृद्ध"

 कभी - कभी ऐसा होता है कि व्यक्ति मुद्दों से भी बड़ा बन जाता है l यह भी सर्वसिद्ध तथ्य और सत्य वचन है कि कोई भी व्यक्ति कुछ काल - खंड तक ही ताकतवर बना रहता है और तत्पश्चात उसमे क्षरण आ ही जाता है अर्थात जो ऊपर शिखर पर चढ़ता है वह वापस नीचे गिरता ही है , परन्तु उसका व्यक्तित्व दुसरो के लिए हमेशा प्रेरणा- स्त्रोत और उस व्यक्ति के लिए उसका व्यक्तित्व एक इतिहास बन जाता है l कुछ इसी प्रकार का विशेष विलक्षण  व्यक्तित्व लेकर वर्तमान में भारतवर्ष के राजनितिक क्षितिज पर ध्रुवतारे की भान्ति चमक रहे हैं भारत , भारतीय और भारतीयता के कट्टर समर्थक सनातनी हिंदुओं के सिरमौर नमो अर्थात नरेंद्र मोदी और सर्व आर्य सनातन वैदिक धर्मावलम्बी हिन्दू जन तथा भारत , भारतीय और भारतीयता के समर्थक बहुसंख्यक भारतीय समाज गाने लगा है -नमो नमो जय नमो नमो l


निश्चित रूप से नरेंद्र भाई मोदी जो वर्तमान में भारतवर्ष के सर्वाधिक लोकप्रिय , चर्चित व्यक्तित्व और भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमत्री पद के उम्मीदवार हैं , वे आर्य सनातन वैदिक धर्मावलम्बी हिन्दी ( हिंदुत्व) , हिन्दी और हिंदुस्तान के प्रहरियो के लिए, भारत , भारतीय और भारतीयता का समर्थकों के लिए एक जिन्दा मिशाल बन गए हैं l  एक अकेला ऐसा शख्स जो अकेले ही सिर्फ अपने दम पर हिन्दू (हिंदुत्व) , हिन्दी व हिंदुस्तान के विरोधियो के समक्ष न केवल डटा रहा है , बल्कि मुहं तोड़ जवाब भी देता रहा है l यह एक शख्स जिसने भारतीय इतिहास के अब तक के सबसे बड़ी दुरभिसंधि हिन्दू (हिंदुत्व) ,हिन्दी और हिन्दुस्तान  के दुश्मनों खान्ग्रेस अर्थात कांग्रेस और वामपंथियो के सत्ता में रहते विरोध की ण केवल परकाष्ठा देखी और सहन की है वरण उसका एक वीर की भांति सामने से मुकाबला भी किया है l यह मुकाबला किसी भी तरह छत्रपति शिवाजी और राणा सांगा से कम न था और आज भी यह सनातनी हिन्दू वीर अपनी उर्जा, शक्ति, ओज से भारत , भारतीय व भारतीयता और हिन्दू , हिन्दी और हिन्दुस्तान विरोधी शक्तियों के सामने एक चट्टान की भांति खड़ा है l जिस पर हर भारतीय और हिन्दू को गर्व हो सकता है l नरेंद्र भाई मोदी हमेशा भारतीय राजनीति में एक ध्रुव तारे की तरह चमकते रहेंगे और भावी पीढ़ी , आने वाली नस्लों के लिए भी प्रेरणा के स्रोत होंगे l 

इसमें कतई अत्तिश्योक्त्ती नहीं कि भारत देश अपने परम वैभव के उत्तुंग शिखर पर खड़ा होगा जब देश की सर्वोच्च सत्ता पर श्री नरेंदर भाई मोदी जी जैसा कोई प्रखर राष्ट्रवादी और प्रतापी सत्तासीन होगा l नरेंदर भाई देश की सबसे बड़ी आर्य सनातन वैदिक धर्मालम्बी हिन्दू द्रोही शक्ति चर्च और इस्लामिक शक्तियों की अधिष्ठात्री देवी रोमकन्या श्री मति सोनिया गाँधी और उसकी दुर्जन संचार ताकतों के सामने एक नहीं वरण दस वर्ष से न केवल खड़ा बल्कि इन शक्तिओ को बार - बार अपने स्वयं के पुरूष से धुलधूसरित किया और अह्साहस कराया है कि क्यूँ लोग कहेते है कि -
"यूनान मिश्र रोमा मिट गए जहाँ से हस्ती है हमारी मिटती नहीं जहाँ  से"
भारतवर्ष को गर्व है श्री नरेंदर भाई मोदी जी पर l

नमो नमो जय नमो नमो !!! 

Wednesday, April 2, 2014

क्षमा करेंगे ! विलम्ब से ही सही परन्तु स्वीकार करें - आप सभी भारतीयों को नववर्ष प्रत्तिपदा विक्रम सम्बत २०७१ की पावन पवित्र अवसर पर शत - शत प्रणाम और मंगलमय शुभ कामनाएं !


क्षमा करेंगे ! विलम्ब से ही सही परन्तु स्वीकार करें ! आप सभी भारतीयों को नववर्ष प्रत्तिपदा विक्रम सम्बत २०७१ की पावन पवित्र अवसर पर शत - शत प्रणाम और मंगलमय शुभ कामनाएं !

नववर्ष प्रत्तिपदा विक्रम सम्बत २०७१ की पावन पवित्र अवसर पर शत - शत प्रणाम और मंगलमय शुभ कामनाएं !
छद्म स्वाधीन भारतवर्ष में प्रथम बार सम्पूर्ण भारतवर्ष में वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के घोषित उम्मीदवार नरेंद्र भाई मोदी अर्थात नमो ने  सनातन सांस्कृतिक - सामाजिक परिवर्तन का शंखनाद फूंक दिया है , एक श्रेष्ठ भारत के निर्माण के लिए क्रांति का बिगुल बजा ही दिया. नमो उर्फ नरेंद्र मोदी देश की सदियों की परतंत्रता से उपजी गरीबी, ग़ुरबत, अन्याय से त्रस्त, पीड़ित आर्य सनातन वैदिक धर्मावलम्बी हिन्दू भारत की अभिव्यक्ति के नायक बनकर उभरे है. वर्तमान में जिस सहजता से देश की जनता को उन्होंने आंदोलित किया है उनकी बातो को स्वर दिए है, नमो  को उसके लिए इस नववर्ष प्रत्तिपदा विक्रम सम्बत २०७१ की पावन पवित्र अवसर पर शत - शत प्रणाम और मंगलमय शुभ कामनाएं , न केवल उनको बल्कि जो संगठन और नाम - अनाम चेहरे इस नमो आन्दोलन के संचालक, आयोजक, संयोजक और भागीदार बने है उनको भी इस शुभ मंगल बेला में कोटि कोटि हार्दिक अभिनन्दन और बधाई . उन भामाशाह को भी जिन्होंने सार्थक कार्य के लिए अपना योगदान दिया. उन लाखो ब्लोगर , फेसबुकिया, ट्विटरिया और इन्टरनेट पर दिन -रात लगे लोग जो इसके समर्थन में अपनी भावनायें  व्यक्त कर रहे है और जो इसका समर्थन कर रहे है उनको भी शत - शत प्रणाम. कोटि -कोटि प्रणाम उन सभी विद्वानों को जो तर्कों से इस सांस्कृतिक - सामाजिक क्रांति और आन्दोलन का समर्थन कर रहे है, अभिनन्दन उस अंतर्जालीय सामुदायिक मीडिया को भी जो इस राष्ट्रवादी अन्दोलंद की प्रचंडता को सार्थक बनाने में अपना अमूल्य योगदान दे रहा है.

सरल बाल सत्यार्थ प्रकाश

  सरल सत्यार्थ प्रकाश ओ३म् सरल बाल सत्यार्थ प्रकाश (कथा की शैली में सत्यार्थ प्रकाश का सरल बालोपयोगी संस्करण) प्रणेता (स्वर्गीय) वेद प्रकाश ...