शुभ होलिका दहन |
शुभ होलिका दहन
अत्यन्त पुरातन काल से नवान्नेष्टि यज्ञ के रूप में सर्वप्रचलित नवसंवत्सर के आगमन और वसंतागमन के उपलक्ष्य में फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को संपन्न किये जाने वाले यज्ञ के प्रतीकात्मकस्वरुप होलिका दहन के पावन पवित्र शुभ अवसर पर आप सभी भारतीय मित्रों को अनंत अशेष हार्दिक मंगल कामनाएं और होलियाना बधाई l जिस प्रकार भगवान शंकर ने आज के ही दिन अपनी क्रोधाग्नि से कामदेव को नष्ट कर दिया था ,जिस प्रकार नृसिंह रुपी विष्णु ने आततायी हिरण्यकशिपु का बध कर उसकी बहिन होलिका को अग्नि में जलाकर उसकी अत्याचार से लोगों को मुक्ति दिलाई थी , जिस प्रकार राक्षसी ढूंढीका को आम जनता ने आग में भस्म कर उससे , उसके अत्याचार से मुक्ति पाई थी , उसी प्रकार आज फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होलिका दहन कर आप सभी सभी बुराइयों , अत्याचारों और राष्ट्रघातकों से मुक्ति पाने की प्रार्थना करें और प्रण लें कि इन्हें मिटाकर इनका नामोनिशान समाप्त कर ही दम लेंगे l
शुभ होलिका दहन !
शुभ होली !
होलिका दहन की हार्दिक मंगल कामनाएं !
No comments:
Post a Comment