Sunday, March 16, 2014

शुभ होलिका दहन

शुभ होलिका दहन 


शुभ होलिका दहन 

अत्यन्त पुरातन काल से नवान्नेष्टि यज्ञ के रूप में सर्वप्रचलित नवसंवत्सर के आगमन और वसंतागमन के उपलक्ष्य में  फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को संपन्न किये जाने वाले यज्ञ के प्रतीकात्मकस्वरुप होलिका दहन के पावन पवित्र शुभ अवसर पर आप सभी भारतीय मित्रों को अनंत अशेष हार्दिक मंगल कामनाएं और होलियाना बधाई l जिस प्रकार भगवान शंकर ने आज के ही दिन अपनी क्रोधाग्नि से कामदेव को नष्ट कर दिया था ,जिस प्रकार नृसिंह रुपी विष्णु ने आततायी हिरण्यकशिपु का बध कर उसकी बहिन होलिका को अग्नि में जलाकर उसकी अत्याचार से लोगों को मुक्ति दिलाई थी , जिस प्रकार राक्षसी ढूंढीका को आम जनता ने आग में भस्म कर उससे , उसके अत्याचार से मुक्ति पाई थी , उसी प्रकार आज फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होलिका दहन कर आप सभी सभी बुराइयों , अत्याचारों और राष्ट्रघातकों से मुक्ति पाने की प्रार्थना करें और प्रण लें कि इन्हें मिटाकर इनका नामोनिशान समाप्त कर ही दम लेंगे  l

शुभ होलिका दहन !
शुभ होली !
होलिका दहन की हार्दिक मंगल कामनाएं !

No comments:

Post a Comment

सरल बाल सत्यार्थ प्रकाश

  सरल सत्यार्थ प्रकाश ओ३म् सरल बाल सत्यार्थ प्रकाश (कथा की शैली में सत्यार्थ प्रकाश का सरल बालोपयोगी संस्करण) प्रणेता (स्वर्गीय) वेद प्रकाश ...