Saturday, July 12, 2014

गुरु पूर्णिमा की अनंत शुभ कामनाएं और मांगलिक बधाई !!



 गुरु पूर्णिमा की अनंत शुभ कामनाएं और मांगलिक बधाई !!

एकमात्र गुरु परमात्मा को नित्यप्रति का नमन और इस लोक के मेरे विद्यादाता गुरुओं को भी दिनानुदिन का नमन आज गुरु पूर्णिमा के पवन पवित्र अवसर पर हार्दिक अभिनन्दन सहित सादर प्रणाम ! आप सभी भारतीय बन्धु - बान्ध्वियों को गुरु पूर्णिमा की अनंत शुभ कामनाएं और मांगलिक बधाई !!

आर्य सनातन वैदिक धर्मानुसार जो विद्यायुक्त ज्ञान का उपदेश कर्ता हैं वो जो वेदों का सृष्टि के आदि में ऋषियों को उपदेश कर्ता हैं और वह उन ऋषियों का भी गुरु हैं उस गुरु का नाम परमात्मा हैं | लोक में विद्यादाता को गुरु कहा गया |

महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती विरचित सत्यार्थ प्रकाश के प्रथम सम्मुल्लास में ईश्वर के विविविध नामों का अर्थ स्पष्ट करते हुए अंकित है कि -
" गृ शब्दे " इस धातु से गुरु शब्द बना है | ' यो धर्म्यान् शब्दान् गृणात्युपदिशति स गुरु : " " स पूर्वेषामपि गुरु : कालेनानवच्छेदात " योग ० जो सत्यधर्मप्रतिपादक , सकल विद्यायुक्त वेदों का उपदेश करता , सृष्टि की आदि में अग्नि ,वायु , आदित्य , अंगिरा और ब्रह्मादि गुरुओं का भी गुरु और जिसका नाश कभी नहीं होता इसलिए उस परमेश्वर का नाम गुरु है |


लोक के प्रथा, गुरु श्रीकृष्ण द्वैपायन वेदव्यास का भी आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा दिवस पर ही अवतरण हुआ था .महर्षि वेदव्यास को भी हमारा नमन !

No comments:

Post a Comment

सरल बाल सत्यार्थ प्रकाश

  सरल सत्यार्थ प्रकाश ओ३म् सरल बाल सत्यार्थ प्रकाश (कथा की शैली में सत्यार्थ प्रकाश का सरल बालोपयोगी संस्करण) प्रणेता (स्वर्गीय) वेद प्रकाश ...