Friday, August 29, 2014

गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर आप सभी भारतीयों को कोटिशः मांगलिक शुभ कामनाएं

गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर आप सभी भारतीयों को कोटिशः मांगलिक शुभ कामनाएं

ओउम् 

 जो प्रकृत्यादि जड़ और सब जीव प्रख्यात पदार्थों का स्वामी और पालन करनेहारा है ऐसे उस ईश्वर , जिसका नाम गणेश वा "गणपति" है ,  को हमारा नमन , सादर प्रणाम !
महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती विरचित सत्यार्थ प्रकाश के प्रथम सम्मुल्लास में परमेश्वर के अनंत दिव्य गुणों के कारण असंख्य नाम होने का सोदाहरण वर्णन करते हुए कहा गया है -

गण संख्याने इस धातु से "गण" शब्द सिद्ध होता है l इसके आगे "ईश" वा "पति"  शब्द रखने से "गणेश" और "गणपति" शब्द सिद्ध होते हैं l
"ये प्रकृत्यादयो जड़ा जीवाश्च गण्यन्ते संख्यायन्ते तेषामीशः स्वामी पतिः पालको वा "
जो प्रकृत्यादि जड़ और सब जीव प्रख्यात पदार्थों का स्वामी और पालन करनेहारा है इससे उस ईश्वर का नाम गणेश वा "गणपति" है l

गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर आप सभी भारतीयों को कोटिशः मांगलिक शुभ कामनाएं और बहुत - बहुत बधाई !!


No comments:

Post a Comment

सरल बाल सत्यार्थ प्रकाश

  सरल सत्यार्थ प्रकाश ओ३म् सरल बाल सत्यार्थ प्रकाश (कथा की शैली में सत्यार्थ प्रकाश का सरल बालोपयोगी संस्करण) प्रणेता (स्वर्गीय) वेद प्रकाश ...