Sunday, October 19, 2014

शाश्वत्त सत्य


शाश्वत्त सत्य

शाश्वत्त का अर्थ है सदा रहने वाला अर्थात नित्य . जो नित्य है , वह सबके लिए है . किसी जाति अथवा किसी देश विशेष से इसका एकाकी सम्बन्ध नहीं हो सकता . इसी प्रकार शाश्वत्त सत्य का अर्थ हुआ सदा सत्य रहने वाला अर्थात नित्य निरन्तर सत्य .
यह सर्वविदित तथ्य है कि ज्ञान का मूल स्त्रोत परमात्मा है और परमात्मा का ज्ञान वेद ज्ञान है . यह ज्ञान प्राणीमात्र के लिए है .
जैसे एक बृक्ष , जिसका सम्बन्ध मूल से कट गया हो , कुछ काल तक तो हरा – भरा रह सकता है , परन्तु वह शीघ्र ही सूखने और सड़ने लग जाता है , ठीक इसी प्रकार मानव समाज भी , परमात्मा के मूल ज्ञान से विच्छिन्न हो सुख तथा सड़ रहा है. मानव समाज मानवता विहीन हो रहा है . इस मानव समाज को पुनः ज्ञान के उस मूल स्त्रोत वेद से जुड़ने पर ही आर्य सनातन वैदिक धर्मावाल्म्बी हिन्दू समाज और भारत , भारतीय व भारतीयता का कल्याण संभव है अन्यथा बेड़ा गर्क समझो .

No comments:

Post a Comment

सरल बाल सत्यार्थ प्रकाश

  सरल सत्यार्थ प्रकाश ओ३म् सरल बाल सत्यार्थ प्रकाश (कथा की शैली में सत्यार्थ प्रकाश का सरल बालोपयोगी संस्करण) प्रणेता (स्वर्गीय) वेद प्रकाश ...