Tuesday, November 19, 2013

वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई को उनकी जन्मदिन पर कोटि- कोटि नमन



मित्रों !
आज का दिन भी गजब का दिन हैं ।
एक तरफ ख़ुशी तो एक तरफ गम है ।
स्वाधीनता सेनानी वीरांगना लक्ष्मी बाई का जन्म दिन
पर दिल ख़ुशी मनाने को कहता है।
तो धर्मभ्रष्टा , कुलनाशिनी इंदिरा नेहरू गाँधी उर्फ़ मैमून बीवी की जन्म
को स्मरण कर मन दुखी होता है ।
फिर भी आप सभी भारतीय बंधू - बांधवियों को अंग्रेजों को छक्के छुड़ा देने वाली महान
स्वाधीनता सेनानी वीरांगना लक्ष्मी बाई की जन्म दिवस की ख़ुशी में बहुत
- बहुत शुभ कामनाओं के साथ ही रानी लक्ष्मी बाई को दिनानुदिन का कोटि -
कोटि नमन ।

No comments:

Post a Comment

सरल बाल सत्यार्थ प्रकाश

  सरल सत्यार्थ प्रकाश ओ३म् सरल बाल सत्यार्थ प्रकाश (कथा की शैली में सत्यार्थ प्रकाश का सरल बालोपयोगी संस्करण) प्रणेता (स्वर्गीय) वेद प्रकाश ...