Thursday, November 7, 2013

आङ्ग्ल शिक्षा नीति से शिक्षित भारतीय इन्द्रियलोलुप हो मानवता को भूल रहे है

आङ्ग्ल शिक्षा नीति से शिक्षित भारतीय इन्द्रियलोलुप हो मानवता को भूल रहे हैं
हमारे समाज में इन्द्रियलोलुपता इतनी व्यापक हो गई है कि उसके अधीन हम सत्य और धर्म को भूल रहे हैं भूलते जा रहे हैं। लार्ड मैकाले की आङ्ग्ल शिक्षा नीति से शिक्षित होकर हम भारतीय मानवता को भूलना सीखते रहे हैं।
आङ्ग्ल शिक्षा नीति से शिक्षित आज के भारतीय प्रातः काल उठ नहीं सकते।
भगवान को नहीं मानते।
संध्या - तर्पण नहीं करते।
कभी किसी साधू - संत , महात्मा को अपनी कमाई में से एक पैसा नहीं देते।
सम्पूर्ण जीवन अर्थोपार्जन करते अथवा नौकरी करने ,भोजन करने , और स्त्री से संसर्ग बनाये रखने के अतिरिक्त कुछ नहीं करते।

No comments:

Post a Comment

अधिसूचना जारी होने के साथ देश में आदर्श चुनाव संहिता लागू -अशोक “प्रवृद्ध”

  अधिसूचना जारी होने के साथ देश में आदर्श चुनाव संहिता लागू -अशोक “प्रवृद्ध”   जैसा कि पूर्व से ही अंदेशा था कि पूर्व चुनाव आयुक्त अनू...